Shop online with your UID - Aadhar Card
अब आधार कार्ड से करें शॉपिंग, क्रेडिट और डेबिट कार्ड की नहीं पड़ेगी जरूरत
अब आपको शॉपिंग करने के लिए क्रेडिट और डेबिट कार्ड की जरूरत नहीं होगी। शॉपिंग के बाद केवल आधार नंबर और मोबाइल नंबर से पैसे ट्रांसफर किए जा सकेंगे। नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (एनपीसीआईएल) नई पेमेंट प्रणाली को शुरू करने जा रहा है। इसमें पैसे ट्रांसफर के लिए मोबाइल का इस्तेमाल किया जाएगा। उपभोक्ता को केवल अपने मोबाइल पर पैसे प्राप्त करने वाले का आधार नंबर, मोबाइल नंबर या फिर रूपे कार्ड नंबर फीड करना होगा। पायलट प्रोजेक्ट के तहत एनपीसीआईएल इस योजना को जल्द शुरू कर देगा।
एनपीसीआईएल ने हाल ही में इंटीग्रेटेड पेमेंट के लिए एक डॉक्यूमेंट जारी किया है। इसमें एक सरल पेमेंट सिस्टम बनाने की बात कही गई है। कंपनी ने सभी संबंधित पक्षों से नए पेमेंट सिस्टम को विकसित करने के लिए सुझाव मांगे हैं। जिसके आधार पर पूरे सिस्टम को तैयार किया जाएगा।
एक क्लिक में होगा पैसा ट्रांसफर
एनपीसीआईएल के अनुसार नई तकनीक को बेहद सरल बनाने पर जोर है, जिससे कि कोई भी आसानी से इस्तेमाल कर सके। नई तकनीकी में आधार नंबर, रूपे कार्ड नंबर और मोबाइल नंबर का इस्तेमाल पैसे ट्रांसफर करने में होगा। यानी पैसे ट्रांसफर के लिए बैंक खाता नंबर लिखने की जरूरत नहीं होगी।
बैंक खाता नंबर लिखने की जरूरत नहीं
अभी जब भी आप किसी के खाते में पैसे ट्रांसफर करते हैं, तो उसके बैंक खाता नंबर का विवरण देना जरूरी होता है। नई तकनीक में आपको इसकी जरूरत नहीं होगी। केवल उस व्यक्ति के आधार नंबर, मोबाइल नंबर या रूपे कार्ड के नंबर को आपको मोबाइल में फीड करना होगा। उसके बाद एक क्लिक पर पैसा ट्रांसफर हो जाएगा।
कैशलेस ट्रांजैक्शन को मिलेगा बढ़ावा
एनपीसीआईएल की रिपोर्ट के अनुसार देश में अभी प्रति व्यक्ति औसतन साल में केवल 6 कैशलेस ट्रांजैक्शन किए जाते हैं। इसी तरह केवल 60 लाख रिटेलर ऐसे हैं, जिनके पास कार्ड के जरिए पेमेंट लेने की सुविधा है।
ICICI ने लांच की 'डिजिटल बैंकिंग सेवा पॉकेट्स'
आईसीआईसीआई बैंक ने मोबाइल आधारित 'डिजिटल बैंकिंग सेवा पॉकेट्स' शुरू की है। इस सेवा के जरिए लोग तत्काल पैसा किसी ई-मेल आईडी, मोबाइल नंबर, फेसबुक के दोस्तों व बैंक खाते में भेज सकेंगे। आईसीआईसीआई बैंक देश का मोबाइल फोन पर पहला डिजिटल बैंक है। कुल 41 कंपनियों ने भुगतान बैंक के लिए आवेदन किया है। आईसीआईसीआई बैंक के मुताबिक, कोई भी व्यक्ति चाहे वह आईसीआईसीआई बैंक का ग्राहक नहीं है, गूगल प्लेस्टोर से ई-वॉलेट डाउनलोड कर सकता है, किसी भी बैंक खाते से इसमें राशि डालकर तत्काल लेनदेन शुरू कर सकता है। यह वॉलेट वचरुअल वीजा कार्ड को इस्तेमाल करता है, जिससे ग्राहक देश में किसी भी वेबसाइट या मोबाइल एप्लिकेशन पर लेनदेन कर सकते हैं।
Source: http://money.bhaskar.com/news-hf/NR-BANK-use-aadhaar-card-number-for-shopping-4901857-PHO.html
Comments
Post a Comment