Free WI-FI in India


फ्री WI-FI से लैस होंगे 25 शहर, 4G स्पीड से सेकंडों में डाउनलोड होगी मूवी

केंद्र सरकार जून 2015 तक टॉप 25 शहरों की चुनिंदा सार्वजनिक जगहों को वाई-फाई करने की कोशिश में लगी है। बजट में भी इसके लिए घोषणा भी हो सकती है। इससे करीब 10 लाख लोगों को फायदा होगा। सरकार इसके लिए सर्विस प्रोवाइडर्स का पैनल बनाने पर काम कर रही है। हालांकि, इन शहरों की कुछ ही जगहों पर वाई-फाई सर्विस उपलब्ध होगी। यह प्रोजेक्ट डिजिटल इंडिया प्रोग्राम का ही हिस्सा है। पर्चेज ऑर्डर मिलने के बाद टेलिकॉम कंपनियों को यह प्रोजेक्ट पूरा करने के लिए 3 महीनों का समय मिलेगा। दूरसंचार विभाग और शहरी विकास मंत्रालय मिलकर इस प्रोजेक्ट पर पर काम कर रहे हैं। फ्री वाई-फाई जोन बनाने के बाद इन्हें 4जी नेटवर्क से जोड़ा जाएगा। इंटरनेट की स्पीड 100 एमबीपीएस तक होगी। इस तरह 600-700 एमबी की कोई भी फाइल या 3 घंटे की मूवी चंद सेकंड में डाउलोड हो सकेगी। हालांकि, शुरुआती स्तर पर 3जी नेटवर्क पर इसका ट्रायल किया जाएगा।

25 मॉन्युमेंट्स चुने गए

सरकार ने मुफ्त वाई-फाई के लिए 25 मॉन्युमेंट्स को अलग से चुना है। इनमें दिल्ली स्थित लाल किला, कुतुब कॉम्प्लेक्स, हुमांयू का मकबरा, उत्तर प्रदेश स्थित ताज महल, फतेहपुर सीकरी, सारनाथ, महाबलिपुरम स्थित शोर मंदिर, बिहार का वैशाली खोहा, जम्मू और कश्मीर का मार्तण्ड मंदिर और लेह पैलेस, ओडिशा का कोणाक मंदिर, गुजरात की रानी की वाव, मध्य प्रदेश स्थित खजुराहो और मांडू और असम का रंग घर शामिल हैं।

ये होंगे 25 शहर

मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, चेन्न ई, बेंगलुरू, हैदराबाद, अहमदाबाद, पुणे, सूरत, जयपुर, कानपुर, लखनऊ, नागपुर, गाजियाबाद, इंदौर, कायंबटूर, कोच्चि, पटना, कोझीकोट, भोपाल, त्रिचूर, वडोडरा, विशाखापट्टनम, आगरा, मल्लापुरम। हालांकि, दिल्ली, अहमदाबाद, बेंगलुरू और पटना में कुछ जगहों पर वाई-फाई सुविधा अभी भी चल रही है।


50 करोड़ लोगों तक पहुंचेगी 4जी सर्विस

एक मोबिलिटी रिपोर्ट के मुताबिक, आने वाले 5-6 सालों में यानी 2020 तक लगभग 50 करोड़ लोगों तक 4जी सेवा पहुंच जाएगी। इस समय भारती एयरटेल देश के कुछ शहरों में 4जी की सेवा दे रही है, जिसकी औसत स्पीड 40Mbps है। हालांकि, यह सेवा सिर्फ डोंगल के लिए है। अभी स्मार्टफोन और टैबलेट के लिए अभी इसे लॉन्च नहीं किया गया है। जल्द ही रिलायंस जिओ भी 4जी सेवा लॉन्च करने वाली है। रिलायंस ने दावा किया है कि वह 49Mbps की स्पीड ऑफर करेगा। भारत में पहले 2जी, फिर 3जी और अब 4जी आ गया है।

Source : Dainik Bhaskar

Comments